भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर स्लेजिंग देखने को मिली है। भारत की ओर से ऋषभ पंत तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन के बीच खूब जुबानी जंग हुई। तीसरे टेस्ट में टिम पेन ने पंत से अपने बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था। पंत ने भी इस मजाकिया टिप्पणी को सच साबित कर दिया। पेन की पत्नी ने पंत के साथ फोटो शेयर इस की जानकारी दी थी। अब दोनों के इस फोटो पर क्रिकेट जगत के दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।दरअसल हुआ यूं कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त विकेट के पीछे से टिम पेन लगातार पंत को उकसाने की कोशिश में लगे हुए थे। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी पर पंत से कहा था कि क्या अब तुम मेरे बच्चों की जिम्मेदारी ले सकोगे? साथ ही में तुम होबार्ट हरिकेन के लिए बिग बैश लीग में भी खेल सकते हो।नए साल के पहले दिन जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया था। इस मौके पर पंत पेन की पत्नी और बच्चों से मिले। टिम पेन की पत्नी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस तस्वीर में ऋषभ पंत टिम पेन की पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर पेन की पत्नी ने पति के शब्दों को मज़ाकिया अंदाज़ में सच साबित करते हुए लिखा - बेस्ट बेबी सिटर... ऋषभ पंत। अब दोनों के इस फोटो पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देकर खेल भावना की मिसालें दे रहे हैं। 👍👍 https://t.co/o9rKXjiwx1— Darren Lehmann (@darren_lehmann) January 1, 2019♥️♥️♥️ https://t.co/pX96pklszP— Isa Guha (@isaguha) January 1, 2019This is brilliant. The banter in this series has been fun and lighthearted and absent the recent bitter sledging that has been a blight on the sport. Long may it continue 🏏 #AUDvIND https://t.co/myScUoBmcR— Glenn Mitchell (@MitchellGlenn) January 1, 2019Love this https://t.co/8d2AlXUChY— Ed Joyce (@edjoyce24) January 1, 2019This is great 🤣 https://t.co/f3zIga1qRx— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) January 1, 2019Love it! Australian Cricket banter is alive and healthy again.#wellplayedpant— Anthony John paech (@paechy4) January 1, 2019वहीं होबार्ट हरिकेन ने टिम पेन से पूछा है कि पंत तो अभी भी हमारे साथ नहीं खेल रहे हैं। उसका क्या ?But he’s still not playing for us @tdpaine36? What’s with that? 👀— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 1, 2019Get Cricket News In Hindi Here