दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन ऋषभ पंत की कमी काफी खलने वाली है क्योंकि उनके जैसे बल्लेबाज का रिप्लेसमेंट मिलना काफी मुश्किल है। वहीं सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि जबसे एम एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बंद किया है, पंत ज्यादा बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अभी अपनी चोट से उबरे नहीं हैं। ऐसे में वो इस आईपीएल का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और 2016 आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। पंत के फैंस इस वजह से उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं।
ऋषभ पंत को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है - सौरव गांगुली
वहीं सौरव गांगुली का मानना है कि पंत अब इतने ज्यादा बेहतर प्लेयर बन गए हैं कि उनका रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
निश्चित तौर पर टीम ऋषभ पंत को काफी मिस करेगी लेकिन दूसरे प्लेयर्स के लिए मौका है कि वो टीम की जिम्मेदारी उठाएं। हम ऋषभ को काफी मिस करेंगे और बुमराह, पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता है। ये अपनी-अपनी टीमों के लिए बेस्ट हैं। जबसे एम एस धोनी ने खेलना बंद किया है तबसे ऋषभ पंत और बेहतर हो गए हैं। इसी तरह से खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं। आप देख सकते हैं कि शुभमन गिल काफी बेहतर हो रहे हैं और ऋतुराज गायकवाड़ काफी अच्छा खेल रहे हैं। ऋषभ की कमी भले ही खलेगी लेकिन उनकी रिकवरी ज्यादा जरूरी है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के अपने पहले मैच के दौरान ऋषभ पंत की जर्सी को डगआउट में रखा हुआ था।