एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया क्रिसमस, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Ziva Singh Dhoni Instagram
Photo Courtesy: Ziva Singh Dhoni Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों दुबई में अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो अपनी पत्नी साक्षी बेटी जीवा और कुछ खास दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी उनके साथ पोज देते नजर आये।

इस सेलिब्रेशन की तस्वीर जीवा धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि धोनी रेड टी शर्ट में सांता क्लॉस वाली टोपी पहने हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत भी सांता वाली कैप पहने हुए दिखाई दिए। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी जीवा पूरी तरह से सैंटा के गेटअप में नजर आ रही हैं। तस्वीर में मौजूद सभी लोगों के आगे एक छोटा सा सैंटा भी रखा हुआ दिख रहा है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए बताया था कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के लिए अपनी ट्रेनिंग जल्द शुरू करेंगे। इस संदर्भ में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था,

वह (धोनी) अब अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है और जिम में खूब मेहनत कर रहे हैं और शायद अगले कुछ दिनों में नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर देंगे। 22 मार्च के आसपास सीजन के शुरू होने की उम्मीद है और हम मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैंप को लगाने की योजना बना रहे हैं।

दूसरी तरफ ऋषभ पंत की बात करें तो वो आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले साल हुए एक्सीडेंट के बाद पंत आईपीएल 2024 के जरिये एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालाँकि, विकेटकीपिंग को लेकर अंतिम फैसला बीसीसीआई द्वारा लिया जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now