आईसीसी ने हाल ही में टी20 रैंकिंग अपडेट जारी किया। इस हफ्ते के अपडेट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी रैंकिग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे कर यह मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है।सूर्यकुमार के पास इस वक्त 863 रेटिंग पॉइंट्स हैं। आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार टॉप स्थान पर पहुँचने वाले 23वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारत की तरफ से विराट कोहली ने ही यह मुकाम हासिल किया है। नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार को रैंकिंग में यह फायदा मिला है, वहीं रिजवान दूसरे नम्बर पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं।ऋषभ पंत ने सूर्यकुमार यादव को इस उपलब्धि के लिए मजेदार अंदाज में बधाई दी है। उनकी एक इंस्टा स्टोरी को ट्विटर पर उनके एक फैन क्लब ने पोस्ट किया है जिसमें वो सूर्यकुमार यादव के साथ नजर आ रहे हैं। वो सूर्यकुमार की तरफ इशारा कर रहे हैं और स्क्रीन पर लिखा है ‘हैशटैग वन’।Rishabh pant fans club@rishabpantclubRishabh pant congratulating Surya kumar yadav in his own style 83767Rishabh pant congratulating Surya kumar yadav in his own style ❤️ https://t.co/JXXadHPYNzसूर्यकुमार यादव को इस उपलब्धि के लिए हर जगह से बधाइयाँ मिल रही हैं। उनके फैंस भी इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सूर्यकुमार इस वक्त भारत के सबसे काबिल क्रिकेटरों में से एक हैं और वो यह स्थान डिजर्व करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत अब तक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेले हैं।भरतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच खेल चुकी है जिसमें पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। इनमें से एक भी मैच में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक की जगह उन्हें चांस मिलेगा लेकिन ऐसा ना होने पर निराशा हाथ लगी। उन्हें उम्मीद है कि 6 नवंबर को मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।