Sanjiv Goenka on Rishabh Pant Batting Position in IPL 2025: पिछले कुछ दिनों से ऋषभ पंत का नाम काफी चर्चा में है, क्योंकि वह आईपीएल इतिहास में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंत ने 27 करोड़ की कमाई की। अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, फैंस इस बात को लेकर थोड़े दुविधा में हैं कि IPL 2025 में पंत LSG के लिए किस पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस सवाल का जवाब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने दिया है।
IPL 2025 में LSG के लिए ओपनिंग करते दिख सके हैं ऋषभ पंत
संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पंत LSG के लिए ओपनिंग कर सकते हैं या फिर नंबर 3 पर भी खेल सकते हैं। टीम के पास ओपनर्स के कई विकल्प मौजूद हैं। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श, मार्श और ऋषभ पंत या मार्करम और ऋषभ इनमें से कोई भी जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। अब उन्हें (टीम मैनेजमेंट) यह तय करना है कि ऋषभ नंबर 3 पर आएंगे या नंबर 2 पर। ये ऐसे फैसले हैं जो स्पष्ट रूप से मेरी क्षमता और योग्यता से परे हैं।
इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित ओपनिंग जोड़ी मिचेल मार्श, ऋषभ पंत या एडेन मार्करम में से कोई हो सकती है। इस बातचीत के दौरान गोयनका ने बताया कि वह जोस बटलर को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रूपये में खरीदा।
इसी के साथ गोयनका ने बताया कि IPL 2025 में LSG की कप्तानी का जिम्मा कौन संभालने वाले है, इसकी घोषणा भी आने वाले दिनों में कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि निकोलस पूरन या फिर पंत में से कोई एक कप्तानी हासिल कर सकता है।
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसीन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, मिचेल मार्श, आवेश खान, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह, एम. सिद्धार्थ, आकाश सिंह, शेमार जोसेफ, मैथ्यू ब्रीत्जके, युवराज चौधरी, प्रिंस यादव।