दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत लगातार कई महीने से खेल रहे हैं और इसीलिए उन्हें रेस्ट की जरूरत है, ताकि वो अपने आपको रिफ्रेश कर सकें। उथप्पा के मुताबिक थकावट की वजह से ही पंत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने नाबाद 17, नाबाद 12 और 4 रन बनाए। टी20 फॉर्मेट में अभी तक उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
ऋषभ पंत को क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक की जरूरत है - रॉबिन उथप्पा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत पिछले कई सालों से लगातार भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं। उन्होंने बिना किसी शिकायत के खुद को खेलने के लिए उपलब्ध रखा है। हालांकि जब आप लगातार बबल में रहते हैं तो उससे काफी फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि इसका असर उनके परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है। शायद मानसिक थकावट या स्पष्टता की कमी की वजह से वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हों। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं और कभी भी लय में आकर धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरे हिसाब से उन्हें क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेने की जरूरत है।"
इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने भी टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि पंत अभी भी ये तय नहीं कर पाए हैं कि टी20 फॉर्मेट में उनके लिए क्या बेस्ट है। विट्टोरी के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान ऋषभ पंत थोड़े कंफ्यूज दिखे।