रोहित शर्मा के बाद किसे बनना चाहिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? धाकड़ खिलाड़ी के नाम का मिला सुझाव 

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
ऋषभ पंत के कप्तान बनने को लेकर आया बड़ा बयान

Mohammad Kaif Suggest Rishabh Pant Next India Test Captain : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को पहली बार अपने घर में 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार मिली है। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। चर्चा शुरु हो गई है कि रोहित शर्मा को हटाकर किसी दूसरे को कप्तान बना देना चाहिए। वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद वर्तमान भारतीय टीम में अगर कोई कप्तान बनने का हकदार है तो वो ऋषभ पंत हैं। कैफ के मुताबिक ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट टीम का अगला कप्तान होना चाहिए।

Ad

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को काफी शर्मनाक हार मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा एक कप्तान और एक बल्लेबाज दोनों ही तौर पर फ्लॉप रहे। वो ना तो कोई बड़ी पारी खेल पाए और उनके कई फैसले भी काफी गलत साबित हुए। इसी वजह से उन्हें इस वक्त जमकर निशाना बनाया जा रहा है। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है और उसके लिए अभी से कप्तानी के विकल्पों पर चर्चा शुरु हो गई है।

ऋषभ पंत टेस्ट कप्तान बनने के योग्य हैं - मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि अगर रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते हैं तो अगला कप्तान ऋषभ पंत को बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा,

वर्तमान टीम से केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं। वो इसके योग्य हैं। जब भी उन्होंने खेला है भारतीय टीम को आगे लेकर गए हैं। किसी भी पोजिशन पर वो बल्लेबाजी के लिए आएं वो मैच विनिंग पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने हर तरह की कंडीशंस में रन बनाए हैं, चाहे वो इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका की टीम हो। चाहे पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही हो या स्पिनर्स को मदद कर रही हो। वो एक कंपलीट बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने डटकर कीवी स्पिनर्स का सामना किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications