ऋषभ पंत के खिलाफ कड़ा एक्शन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद लिया गया फैसला

ऋषभ पंत के ऊपर लगा जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)
ऋषभ पंत के ऊपर लगा जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भले ही मुकाबला जीत गई लेकिन उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नुकसान उठाना पड़ा है। ऋषभ पंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पंत के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए ये कार्रवाई की गई है।

विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

इस मैच में ऋषभ पंत का बल्ला भी जमकर चला और उन्होंने लंबे समय के बाद काफी बेहतरीन पारी खेली। ऋषभ पंत ने 32 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया।

ऋषभ पंत के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

मैच में ऋषभ पंत के लिए सबकुछ अच्छा रहा लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। आईपीएल की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया,

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में अपना ओवर रेट मेनटेन नहीं रख पाई और स्लो ओवर रेट के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस सीजन टीम की ये पहली गलती है और इसी वजह से आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उनके खिलाफ 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम लगातार दो मैच हार चुकी थी लेकिन सीएसके को हराकर उन्होंने शानदार वापसी की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now