'छक्का मार और निकल ले...',कुलदीप यादव से परेशान हुए ऋषभ पंत; बातचीत का वीडियो वायरल

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को किया स्लेज (Photo Credit - Screenshot@wordofshekhawat)
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को किया स्लेज (Photo Credit - Screenshot@wordofshekhawat)

Rishabh Pant Sledge Kuleep Yadav In Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरू में खेला गया। इस मैच में इंडिया बी ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया। इंडिया बी की टीम में ऋषभ पंत भी खेल रहे थे, जबकि युवा स्पिनर कुलदीप यादव इंडिया ए का हिस्सा थे। इन दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत सिंगल लेने के लिए कुलदीप यादव को उकसा रहे हैं। इसके अलावा वो यह भी कह रहे हैं कि कुलदीप यादव जल्द से जल्द आउट हो जाएं।

दरअसल टार्गेट का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम ने एक समय 147 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से टीम की हार तय हो चुकी थी, क्योंकि जीत के लिए अभी भी 100 से ज्यादा रन चाहिए थे। इसके बावजूद निचले क्रम में कुलदीप यादव और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों ने डटे रहने का फैसला किया। खासकर कुलदीप यादव ने काफी देर क्रीज पर बिताया। उन्होंने 56 गेंद खेली और सिर्फ 14 रन बनाए। उनके बल्ले से इस दौरान मात्र एक ही चौका निकला। कुलदीप यादव ने इंडिया बी के गेंदबाजों को काफी परेशान किया और इससे ऋषभ पंत भी तंग आ गए।

ऋषभ पंत ने अपनी ही IPL टीम के खिलाड़ी की स्लेजिंग की

जब कुलदीप यादव आउट नहीं हुए तो फिर ऋषभ पंत विकेटों के पीछे से उन्हें स्लेज करने लगे। उन्होंने कहा,

जल्दी है तो छक्का मार और निकल ले।
इसको सिंगल लेने दे, बहुत तगड़ा प्लान बनाया है। सब लोग ऊपर ही रहना।

इस पर कुलदीप यादव कहते हैं,

मैं नहीं लूंगा सिंगल

इसके जवाब में ऋषभ पंत कहते हैं,

खा मां कसम सिंगल नहीं लूंगा। ठीक है यार, क्यों परेशान हो रहा। आउट हो जाना जल्दी।

आपको बता दें कि जीत के लिए 275 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंडिया ए की टीम मात्र 198 रन बनाकर ही सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए और निचले क्रम में आकाश दीप ने 43 रन बनाकर सिर्फ हार के अंतर को कम किया। मुशीर खान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now