ऋषभ पंत ने भारत और दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों की क्वालिटी को एक शब्द में किया बयां; मजेदार वीडियो आया सामने

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rishabh Pant Use one Word for Indian and Delhi Capitals Players : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों और दिल्ली कैपिटल्स के कुछ प्लेयर्स की क्वालिटी को सिर्फ एक-एक शब्द में बयां किया है। जब उनसे खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो फिर ऋषभ पंत ने सिर्फ एक शब्द में बताया कि इन प्लेयर्स की क्वालिटी क्या है।

ऋषभ पंत की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 से उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की। पंत एक्सीडेंट की वजह से काफी समय तक मैदान से दूर रहे। इसके बाद आईपीएल के जरिए वापसी की और पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा रन भारत के लिए बनाए थे।

ऋषभ पंत ने हर एक खिलाड़ी के लिए एक शब्द का प्रयोग किया

वहीं ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय खिलाड़ियों की खासियत को सिर्फ एक शब्द में बता रहे हैं। उन्होंने विराट कोहली के लिए 'एनर्जी', एम एस धोनी के लिए 'शांत, रोहित शर्मा के लिए 'चीकी', श्रेयस अय्यर के लिए 'स्मार्ट', केएल राहुल के लिए 'क्लासी', रविंद्र जडेजा के लिए 'गुज्जु भाई', शार्दुल ठाकुर के लिए 'नॉलेज', चेतेश्वर पुजारा के लिए 'अनुशासन', अक्षर पटेल के लिए 'दोस्त', कुलदीप यादव के लिए 'बदतमीज', जेक फ्रेजर के लिए 'हाईपर', त्रिस्तन स्टब्स के लिए 'स्वीट', डेविड वॉर्नर के लिए 'इंडियन', खलील अहमद के लिए 'दिमाग खराब' और कोच रिकी पोंटिंग के लिए 'चतुर' शब्द का प्रयोग किया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका ऋषभ पंत ने निभाई थी। उन्होंने पहले अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया और फिर विकेट के पीछे से भी फील्डिंग के साथ-साथ डीआरएस में भी अहम भूमिका निभाई। पंत ने बल्ले से 31 गेंद में 42 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर 3 कैच भी पकड़े।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now