भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले महीनें अपनी कार से हुए भीषण एक्सीडेंट के बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। इस बीच पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्सीडेंट के बाद से ही लोगों को उनके ठीक होने और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार था, जो कि अब पंत ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी सफल सर्जरी की जानकारी दी और अपने सपोर्ट करने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा भी किया है।
बता दें कि साल 2022 के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को तड़के 5 बजे के करीब ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, लेकिन तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होने के बाद पलट गई और बुरी तरह टकराई भी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान उन्हें सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई। उनके पैर में भी काफी चोट लगी थी। उन्हें पहले तो देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिलहाल उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा है।
ऋषभ पंत ने दी सफल सर्जरी की जानकारी और समर्थन करने वालों को कहा धन्यवाद
25 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा कि दुर्घटना के बाद मिले समर्थन और शुभकामनाओं के लिए वह आभारी हैं। पंत ने खुलासा किया कि उनकी सर्जरी सफल रही और उनकी रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि वह आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं और बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा,
मैं सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी की राह शुरू हो गई है और मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद ।
वहीं पंत ने अपने दूसरे ट्वीट में फैंस, टीम के साथियों, डाक्टरों और फिजियो को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा,
मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को आपके शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।