ऋषभ पंत का दिनेश कार्तिक से कोई कंपटीशन नहीं है, वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
England v India - 3rd Royal London Series One Day International

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बीच तुलना को लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी चंदू बोर्ड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत और कार्तिक के बीच कोई कंपटीशन है ही नहीं। उनके मुताबिक ऋषभ पंत किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और उनकी जगह टीम में ऑटोमेटिक बनती है।

37 साल के कार्तिक ने आईपीएल के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर करीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की और इस वक्त बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उनका परफॉर्मेंस लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों ने पंत और कार्तिक की तुलना भी की है।

ऋषभ पंत की टीम में जगह पक्की है - चंदू बोर्डे

वहीं चंदू बोर्डे का मानना है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच तुलना करना सही नहीं है। ऋषभ पंत का कार्तिक के साथ कोई कंपटीशन नहीं है। इंडिया टीवी पर बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या दिनेश कार्तिक की वजह से पंत की जगह खतरे में है तो इस पर उन्होंने कहा,

टीम में एक बेहतरीन कंपटीशन है। जो भी अच्छा खेलेगा उसे टीम में जगह मिलेगी। अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि ऋषभ पंत के लिए कोई कंपटीशन है। वो एक ऑटोमेटिक च्वॉइस हैं और टीम का अहम हिस्सा रहेंगे। पंत एक ऐसे प्लेयर हैं जो कुछ ही पलों में मैच का पासा पलट सकते हैं। वो मात्र एक फिनिशर नहीं हैं, बल्कि किसी भी पोजिशन पर कहीं भी खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले जब ऋषभ पंत से इस बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now