ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा में से किसी एक को खिलाने को लेकर आया बड़ा बयान

ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से पहले मौका मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होने चाहिए।

एक फैन के सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को लेकर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

मेरे हिसाब से ऋषभ पंत पहले खेलेंगे। क्योंकि अगर आप उन्हें नहीं खिलाएंगे तो फिर कैसे अपना चेहरा दिखाएंगे और क्या कहकर उनको ड्रॉप करेंगे। ये सच है कि वो साहा जितनी अच्छी कीपिंग नहीं करते हैं लेकिन वो गोलकीपर नहीं हैं, वो कीपर हैं जो अच्छे कैच पकड़ते हैं। वो कैच भी ड्रॉप करते हैं लेकिन कैच कौन नहीं ड्रॉप करता है। टिम पेन और ऋद्धिमान साहा ने भी कैच ड्रॉप किए हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ खिला सकती है - सबा करीम

ऋषभ पंत को इस तरह की विकेटों पर खेलने का मौका मिलना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर ऋषभ पंत को इस तरह के विकेटों पर खेलने का मौका मिलेगा तभी उनकी कीपिंग में सुधार होगा। उन्होंने आगे कहा,

अगर हम मान भी लें कि वो अपनी विकेटकीपिंग पर काम कर रहे हैं तो फिर इससे उनके विकेटकीपिंग में सुधार ही होगा। इसलिए मेरी राय में ऋषभ पंत को 100 प्रतिशत साहा से पहले खेलना चाहिए। मैं केवल छह बल्लेबाजों को खिलाउंगा और छठे बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे। ये चार मैचों की सीरीज है और गेंदबाजों पर काफी वर्कलोड होगा। इसलिए मैं पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरुंगा। जब आप इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे तो मेरे हिसाब से इस समय ऋषभ पंत को साहा से पहले खिलाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now