3 Indian players unlikely to get chance play Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच पूरे शबाब पर है। इस मेगा इवेंट में का सफर जारी है। जहां टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर लगभग सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को आसानी से मात देकर अपने कदम मजबूती के साथ टॉप-4 की तरफ बढ़ा दिए हैं।
टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। जहां टीम में 2 स्पेशलिस्ट पेसर और 1 विशेषज्ञ स्पिनर खेल रहा है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या पेस और रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के रूप में हैं। भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए तो ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी जो स्क्वाड का हिस्सा हैं उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोई मैच खेले ही रहना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब नहीं मिले एक भी मैच खेलने का मौका।
3. अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम इस चैंपियंस ट्रॉफा में अपनी पेस बैटरी में ज्यादा विकल्प लेकर नहीं उतरी है। टीम में तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह हैं। तो वहीं पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। टीम में शमी-हर्षित की जोड़ी काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं हार्दिक भी उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं। इसे देखते हुए तो अर्शदीप सिंह के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं है। ऐसे में लगता है कि अर्शदीप खाली हाथ ही रह सकते हैं।
2. वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती की आखिरी समय में एंट्री हुई थी। इस खिलाड़ी को यशस्वी जायसवाल को बाहर कर आखिरी मौके पर शामिल किया। लेकिन वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में बिना मैच खेले ही रह सकते हैं। इस वक्त टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जहां टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव तीनों ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। तो साथ ही अक्षर-जडेजा बल्ले से भी योगदान देने की माद्दा रखते हैं। ऐसे में वरुण को मौका मिलना काफी मुश्किल होगा।
1. ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया गया है। पंत इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। लेकिन उन्हें अब तक कोई मौका नहीं मिल सका है। जिस तरह से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट केएल राहुल पर भरोसा दिखा रहा है, उसे देखते हुए तो ऋषभ के लिए इस चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है।