3 Indian Players Who Missed ODI World Cup Play Champions Trophy: अगले महीने चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है। 2017 के बाद पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारकर फिलहाल टीम आलोचकों के निशाने पर है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इस पुरानी निराशा को पीछे छोड़ सकती है। वनडे विश्व कप में भारत ने एक मजबूत टीम चुनी थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिखेंगे जो वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं थे। एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर।
#3 ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे विश्व कप के दौरान फिट नहीं थे। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद पंत को वापसी करने में एक साल से अधिक का समय लगा। ऐसे में वनडे विश्व कप में चुने जाने के लिए वह उपलब्ध ही नहीं थे। हालांकि, अब पंत की भारतीय टीम में सफल वापसी हो चुकी है और पिछले ही साल वह टी-20 विश्व चैंपियन भी बने थे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में पंत का चयन होना काफी हद तक संभव है।
#2 अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लगातार खुद को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में साबित किया है। भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बेमिसाल प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अर्शदीप को वनडे विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वह भी टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे थे। इस बार होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अर्शदीप का भारतीय टीम में होना लगभग पक्का है।
#1 यशस्वी जायसवाल
युवा आक्रामक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अब तक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट ही खेलने का मौका मिला है। इन दोनों ही फॉर्मेट में जायसवाल अपनी जगह टीम में पक्की कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
जायसवाल का गेम जिस तरह का है वह वनडे में भी बेमिसाल साबित हो सकते हैं। भले ही जायसवाल को वनडे विश्व कप में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है।