Indian players who may play one format: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है और रविवार को उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। गौतम गंभीर के हेडकोच बनने के बाद से भारत की प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान टूर्नामेंट को ही देखा जाए तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। गंभीर ने संकेत दे दिए हैं कि वो हर फॉर्मेट के लिए अलग टीम तैयार करेंगे। ऐसे में कई खिलाड़ी जो एक से अधिक फॉर्मेट में खेल रहे थे उन्हें अब शायद एक ही फॉर्मेट खेलने का मौका मिले। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शायद भारत के लिए केवल एक ही फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं।
#3 कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का करियर शानदार तरीके से शुरू हुआ था, लेकिन पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं। कुलदीप जहां तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे तो वहीं अब वह लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं। कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी में खेल तो रहे हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन को देखने के बाद अब वनडे और टी-20 से उनका पत्ता कटना तय लग रहा है। ऐसे में कुलदीप अब केवल टेस्ट में ही दिखाई पड़ सकते हैं।
#2 रविंद्र जडेजा
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन अब वनडे टीम से भी उन्हें किनारे किया जा सकता है। अक्षर पटेल को बल्लेबाजी में जिस तरह का प्रमोशन मिल रहा है उसे देखते हुए वनडे टीम में उनकी जगह तो पक्की दिख रही है। जडेजा और अक्षर लगभग एक जैसे खिलाड़ी ही हैं तो दोनों को टीम में रखने पर काफी सवाल भी खड़े होते हैं। जडेजा को अपना करियर लंबा करना है तो उन्हें खुद भी वनडे और टेस्ट में एक फॉर्मेट चुनना पड़ सकता है।
#1 ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार वनडे टीम से बाहर रखे जाने को लेकर काफी बातचीत हो रही है। हालांकि, गंभीर ने लगभग साफ कर दिया है कि पंत को वनडे टीम में जगह नहीं मिलने वाली है। केएल राहुल को ही लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौके मिल रहे हैं।
दूसरी ओर टी-20 की टीम में संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर रखी है। उन्हें भी उस टीम से ड्रॉप नहीं किया जाने वाला है। पंत का लिमिटेड ओवर्स में रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, टेस्ट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है तो इस फॉर्मेट में उनकी जगह बनी रहने वाली है।