Most Dismissals for Indian Keeper in International Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने खास कारनामे किए हैं, जिसमें नितीश रेड्डी से लेकर जसप्रीत बुमराह छाए रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को पीछे कर दिया है और भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफलतम विकेटकीपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारत के 3 सबसे सफलतम विकेटकीपर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में किए हैं सबसे ज्यादा शिकार।
3. ऋषभ पंत- 235*
टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से तो खास पहचान बनाई है, साथ ही वो बतौर विकेटकीपर भी काफी सफल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे सफलतम विकेटकीपर के रूप में अपना नाम बना लिया है। वो अब तक भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 130 मैच की 168 पारियों में 235 शिकार कर लिए हैं। इस दौरान पंत ने 208 कैच और 27 स्टंप किए हैं।
2. नयन मोंगिया- 261
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयम मोंगिया ने भी सालों तक विकेटकीपिंग की है। वो भारत के लिए काफी समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहे। इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर के नाम 184 इंटरनेशनल मैच की 216 पारियों में 261 शिकार हैं। नयन मोंगिया ने इस दौरान 209 कैच और 52 स्टंपिंग कीं। वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी- 823
भारतीय क्रिकेट टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं। विकेट के पीछे उनकी चुस्ती और फुर्ती गजब की रही है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सालों तक विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई , जहां उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 823 शिकार किए। वो भारत के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर के रूप में सबसे आगे हैं।