Rohit Sharma Replacement vs New Zealand : टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय कैंप से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक शायद रोहित शर्मा इस मुकाबले में खेलते हुए ना दिखें। जब पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच हुआ था तब भी रोहित शर्मा कुछ देर के लिए मैदान से बाहर हो गए थे। वहीं मैच के बाद भी खबर आई कि उन्हें थोड़ी इंजरी की समस्या है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह कौन ओपन करेगा।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत के लिए ओपन कर सकते हैं।
3.ऋषभ पंत
टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत को पहले दो मैचों में नहीं खिलाया गया। हालांकि अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं तो फिर ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और शायद उनसे ओपन भी करा दिया जाए। इससे शुभमन गिल के साथ लेफ्ट-राइट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन सकता है।
2.विराट कोहली
विराट कोहली भी भारतीय टीम की ओपनिंग के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने टी20 में भारत के लिए काफी ओपन किया है। इसके अलावा वो आईपीएल में भी ओपन करते हैं। जबकि वनडे में कई बार ऐसा होता है कि विकेट जब जल्दी गिर जाते हैं तो फिर कोहली को नई गेंद खेलनी पड़ती है। ऐसे में विराट कोहली भी शुभमन गिल के साथ ओपन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।
1.केएल राहुल
केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा संभावना है कि वो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल के पास पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपन करने का अनुभव है। उन्होंने कॉम्बिनेशन की वजह से मिडिल ऑर्डर में खेलना शुरु किया है। ऐसे में रोहित शर्मा के ना होने पर ओपन करने के लिए सबसे परफेक्ट विकल्प वही हैं।