Rishabh Pant injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच पूरी तरह से जारी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस वक्त दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। जहां पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने बड़े शान के साथ अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
टेस्ट सीरीज में बराबरी के बाद अब दोनों ही टीमें सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया की नजरें 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से वापसी पर होंगी लेकिन मंगलवार को अभ्यास के दौरान टीम की चिंता बढ़ गई। हालांकि बाद में सब कुछ सही हो गया।
प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगी चोट
जी हां... ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी। पंत को ये चोट थ्रो डाउन के खिलाफ अभ्यास के दौरान लगी, लेकिन कुछ देर के बाद वो फिर से प्रैक्टिस के लिए उतर गए। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बैटिंग प्रैक्टिस करवा रहे थे। इसी दौरान रघु की थ्रो डाउन की हुई एक गेंद पंत के शरीर के ऊपरी हिस्से में लग गई।
मेडिकल टीम की जांच के बाद पंत ने शुरू की प्रैक्टिस
इसके बाद ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस रोकने का फैसला किया और वो वहीं पर बैठ गए। इसके बाद, मेडिकल टीम तुरंत उनकी जांच के लिए पहुंची। पंत इस दौरान एक घुटने पर बैठे नजर आए। मेन इन ब्लू के लिए राहत की बात ये रही कि टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी। लेकिन ये देखना होगा कि उन्हें इस चोट से आगे दिक्कत ना हो।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत सबसे अहम बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनका फिट रहना काफी जरूरी है। अब उम्मीद है कि वो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में तरोताजा होकर ही उतरेंगे। पिछली बार उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में एक ऐतिहासिक पारी खेली थी और भारत को जबरदस्त जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। इस बार भी भारत को उनसे वैसे ही कमाल की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।