ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बहुत बड़े मैच विनर हैं। भले ही घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ पंत ने अपनी काबिलियत अच्छे से दिखाई थी, लेकिन हर किसी को इंतजार था कि ऋषभ पंत कब भारतीय टीम (Indian Team) के लिए खेलते हुए अपनी काबिलियत को प्रदर्शन में तब्दील करते हैं।
हालांकि ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में खुद को अच्छे से साबित किया है और साथ ही में भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज इस बात का पुख्ता सबूत भी है।
अभी तक अपने करियर में ऋषभ पंत ने 108 मुकाबले खेले हैं 3500 से ऊपर रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कई जबरदस्त पारियां भी खेली हैं। पंत इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक भी हैं।
आइए नजर डालते हैं ऋषभ पंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कितने अर्धशतक और शतक लगाए हैं:
#) ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने शतक हैं?
ऋषभ पंत ने अभी तक अपने करियर में 6 शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत ने अभी तक 5 शतक टेस्ट में लगाए हैं और एक शतक उनका वनडे क्रिकेट में आया है। पंत ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 3, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शतक लगाया। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 159* और वनडे में 125* है।
#) ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने अर्धशतक हैं?
ऋषभ पंत ने अभी तक अपने करियर में तीनों ही फॉर्मेट में अर्धशतक लगाए हैं। अपने करियर में पंत ने 18 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 10, वनडे में 5 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 65 रन है।