भारतीय टीम (Indian Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। पंत एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इस बात में किसी को शक नहीं है, लेकिन इससे पहले तक उन्होंने अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।
इसी वजह से पंत को काफी समय टीम से बाहर भी रहना पड़ा। इस बीच ऋषभ पंत ने न सिर्फ अपनी फिटनेस पर जोर दिया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी काम किया है और अब यह उनके प्रदर्शन में दिखता भी है। यह ही कारण है साल 2021 में ही पंत ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में अपने दम पर ही जीत दिलाई है।
आपके बता दें कि ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 4 साल हो गए हैं और इस बीच अपने करियर में 33 टी20, 18 वनडे और 20 टेस्ट शामिल हैं।
हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऋषभ पंत ने अपना डेब्यू कब, किसके खिलाफ और कहां पर किया था।
#) ऋषभ पंत ने अपना पहला टी20 कब, किसके खिलाफ और कहां खेला?
ऋषभ पंत ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में अपने करियर का पहला टी20 अंतराराष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस मैच में पंत ने नाबाद रहते हुए 3 गेंद में 5 रन बनाए, जिसमें एक चौ शामिल था।
#) ऋषभ पंत ने अपना पहला वनडे कब, किसके खिलाफ और कहां खेला?
ऋषभ पंत ने 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। इस मैच में पंत की बल्लेबाजी ही नहीं आई थी, लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच जरूर पकड़ा था।
#) ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट कब, किसके खिलाफ और कहां खेला?
ऋषभ पंत ने 18 अगस्त 2018 को अपना पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था। इस मैच की पहली पारी में पंत ने 24 और दूसरी पारी में एक रन बनाया था। कीपिंग करते हुए पंत ने कुल मिलाकर मैच में 7 कैच पकड़े थे।