दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म में हैं। पंत ने न सिर्फ बतौर बल्लेबाज, बल्कि विकेटकीपर और एक कप्तान के तौर पर भी काफी ज्यादा प्रभावित किया है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में ऋषभ पंत ने कुछ ही मुकाबलों में कप्तानी की, लेकिन टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा था।
आपको बता दें कि अभी तक अपने करियर में ऋषभ पंत ने 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149.80 के शानदार स्ट्राइक रेट और 35.26 की औसत से 2292 रन बनाए हैं। इस बीच पंत ने 14 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। IPL में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 128 रन हैं, जोकि उन्होंने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।
ऋषभ पंत ने 208 चौके और 107 छक्के भी अभी तक अपने IPL करियर में लगाए हैं। विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अभी तक उन्होंने IPL में 50 कैच और 13 स्टंपिंग भी किए हैं।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि ऋषभ पंत ने अपना IPL डेब्यू कब, किसके खिलाफ और किस टीम के लिए किया है?
-आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अपना IPL डेब्यू साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए किया। इसके अलावा वो अभी तक सभी सीजन में दिल्ली के लिए खेले हैं।
-ऋषभ पंत ने अपना IPL डेब्यू 27 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली में किया था।
-अपने पहले मैच में ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 2 चौके और 117.65 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए थे।
-हालांकि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात लायंस के खिलाफ अंत में एक रन से हार का सामना करना पड़ा था।