ऋषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं, पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

Nitesh
ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)
ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जबरदस्त शतक के बाद उनके लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऋषभ पंत की तुलना वेस्टइंडीज के महान दिग्गज ब्रायन लारा से की और कहा कि पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं। उनके इस पारी में वही झलक देखने को मिली।

दरअसल ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में धुआंधार शतक लगा दिया। उन्होंने सिर्फ 111 गेंद पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल लिया।

पंत की इस पारी के बाद राशिद लतीफ ने उनकी काफी तारीफ की। उन्होंने Caught Behind यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मैं पहले भी ये कह चुका था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं। बर्मिंघम में मैच हो रहा है तो ब्रायन लारा ने यहां पर 500 रन बनाए थे। आज पंत के अंदर वही झलक देखने को मिली। उनके पैरों का मूवमेंट ज्यादा नहीं है, वो थोड़ा सा ही आगे निकलते हैं और गेंद जहां भी होती है उसे काफी जल्दी पिक कर लेते हैं।'

ऋषभ पंत ने काफी कैलकुलेशन के साथ बल्लेबाजी की - राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने आगे कहा 'इस पारी में उन्होंने गेंद को अपने पास बहुत ज्यादा आने दिया। दो-तीन शॉट उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से फॉस्ट बॉलर्स के खिलाफ खेले जो काफी जबरदस्त शॉट्स थे। उन्होंने पूरी फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया और काफी कैलकुलेशन के साथ बल्लेबाजी की। शुरू में इंग्लैंड के लगभग सभी फील्डर काफी अंदर खड़े थे और ऋषभ पंत ने उसका पूरा फायदा उठाया और बिना डरे अपने शॉट्स खेले। उन्हें जहां भी मौका मिला वो बिल्कुल भी नहीं रुके।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications