ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने अहमदाबाद में जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसके बाद उनके लिए तारीफों के पुल कई खिलाड़ियों ने बांधे हैं। उनमें अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी शामिल हो गया है। एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को एक सच्चा मैच विनर खिलाड़ी बताया है।गिलक्रिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि ऐसा नहीं है कि आप कितने रन प्राप्त करेंगे, यह तब होता है जब आप उन्हें प्राप्त करते हैं। अगर आप पहले से दूसरे के साथ सिंक कर सकते हैं, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो आप एक सच्चे मैच विजेता हैं। आपकी तरफ देख रहा हूँ ऋषभ पन्त। गिलक्रिस्ट ने यह ट्वीट ऋषभ पन्त की पारी के बाद किया था। पन्त ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि मैंने सब कुछ आपको देखकर ही सीखा है।ऋषभ पन्त ने खेली थी अहम पारीअहमदाबाद में चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम की पहली पारी में जब छह विकेट गिर गए थे, उस समय ऋषभ पन्त ने मोर्चा सँभालते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पन्त ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और बाद में इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई शुरू करते हुए एक शानदार शतक जमा दिया। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम को पहली पारी में एक बड़ी बढत मिली और उन्हें पारी से जीत दर्ज करने में भी सफलता मिली।It’s not just about how many you get, but also when you get them. If you can somehow sync the first with the second, when the team needs it most, you’re a true match winner. Looking at you @RishabhPant17 👏— Adam Gilchrist (@gilly381) March 5, 2021भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँच गई है और 18 जून को अब फाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप को वर्ल्ड कप की तरह बताते हुए इसे वर्ल्ड कप फाइनल जैसा ही माना है। इससे पहले इशांत शर्मा भी कुछ ऐसा ही कह चुके हैं।