ऋषभ पंत इस वक्त भारत के सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं, धुआंधार पारी के बाद आई प्रतिक्रिया

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पंत ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में जिस तरह की पारी खेली उसके बाद वसीम जाफर ने उन्हें इंडिया का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज कहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 98 रनों तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। टीम इंडिया काफी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाल लिया और छठे विकेट के लिए 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी है। पंत ने इस पार्टनरशिप के दौरान काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 111 गेंद पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

ऋषभ पंत टेस्ट में कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं - वसीम जाफर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पंत इस वक्त भारत के सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं। जिस तरह से उन्होंने कुछ पारियां खेली हैं उसे देखते हुए आप निश्चित तौर पर उन्हें इस वक्त भारत का सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज कह सकते हैं।

इससे पहले वसीम जाफर ने कहा था कि अगर इंडियन टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर पंत की इस पारी को गाबा टेस्ट मैच वाली पारी की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाबा की उस पारी के सामने किसी और को रखना आसान नहीं है। लेकिन अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फिर आप गाबा वाली पारी से इसकी तुलना कर सकते हैं। वो अपने दम पर मैच का पासा पलट देते हैं।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत इससे पहले भी टेस्ट मैचों में कई जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड में ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now