ऋषभ पंत अभी कप्तानी के लायक नहीं हैं, पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

Nitesh
India v South Africa - 1st T20
India v South Africa - 1st T20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कनेरिया ने कहा है कि पंत को अभी कप्तानी नहीं करना चाहिए। दानिश कनेरिया के मुताबिक ऋषभ पंत अभी उतने मैच्योर नहीं हुए हैं कि वो कप्तानी कर सकें। वहीं कप्तानी मिलने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर उसका असर पड़ता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सम्पन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई। कभी अपने फैसलों को लेकर, तो कभी अपनी बल्लेबाजी को लेकर वो चर्चा में बने रहे।

ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम को शुरूआती दो मुकाबलों में हार मिली थी। हालांकि अगले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर कर ली थी लेकिन आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी वजह से सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। उनके कुछ फैसलों की काफी आलोचना भी हुई। वहीं बतौर बल्लेबाज वह लापरवाही भरे शॉट खेलकर आउट हुए। पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 58 रन आये।

ऋषभ पंत कप्तानी के लिए मैच्योर नहीं हुए हैं - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया के मुताबिक ऋषभ पंत की कप्तानी इस सीरीज में अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'ऋषभ पंत अभी उतने मैच्योर नहीं हुए हैं कि वो कप्तानी कर सकें। उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने काफी खराब कप्तानी की। कप्तानी की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर भी काफी असर पड़ा। मेरे हिसाब से अब उन्हें आगे कप्तानी नहीं करनी चाहिए।'

आपको बता दें कि पंत ने इससे पहले आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

Quick Links

Edited by Nitesh