Rishabh Pant injury scare: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम शनिवार को ही दुबई पहुंच गई थी और आज सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया। इस दौरान एक अहम खबर आ रही है और बताया जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लग गई है। पंत को यह चोट खुद की बल्लेबाजी के दौरान नहीं लगी, बल्कि वह हार्दिक पांड्या के एक जबरदस्त शॉट के घुटने में लगने के कारण समस्या में नजर आए और इससे भारतीय खेमा भी चिंता में आ गया। घुटने में गेंद लगने के बाद, पंत ने आइस पैक का इस्तेमाल किया और इसके बाद पट्टी बांधे नजर आए।
हार्दिक पांड्या के शॉट से चोटिल हुए ऋषभ पंत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दुबई में आईसीसी अकादमी में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान ऋषभ पंत ड्रिल कर रहे थे। इस दौरान वह हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी करते समय नेट के ठीक बगल में खड़े थे, तभी हार्दिक का एक शॉट उनके बाएं घुटने पर जा लगा। इसके बाद पंत तुरंत मैदान पर बैठ गए और मेडिकल ट्रीटमेंट लेते दिखे। इसके बाद आइस पैक लगाया और उस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज काफी दर्द में दिखा। बता दें कि पंत का जब एक्सीडेंट हुआ था, तब भी उनको इसी घुटने में चोट आई थी। आइस पैक लगाने के बाद, पंत को लंगड़ाकर चलते देखा गया।
ऋषभ पंत को इस हालत में देखकर चिंतित हार्दिक पांड्या सीधे अपने साथी खिलाड़ी के पास गए और पूछा कि क्या वह ठीक हैं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर पंत अपने घुटने में पट्टी बांधकर चेंज रूप की तरफ चले गए। हालांकि, पंत दोबारा वापस आए और बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार होते दिखे। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मस्ती-मजाक भी किया।
ऋषभ पंत की चोट से बढ़ सकती है भारत की चिंता
चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ऋषभ पंत की चोटिल होने के खतरे ने जरूर भारत को भी टेंशन दी होगी, क्योंकि टीम इंडिया के स्क्वाड में एक भी अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं है। ऋषभ को ही दूसरे विकेटकीपर और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के विकल्प के रूप में रखा गया है। ऐसे में भारतीय खेमे को उम्मीद हो गई कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर ना हो।