Rishabh Pant missed Shakib Al Hasan stumping: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल जारी है और भारत को शुरूआती एक घंटे में कोई भी विकेट नहीं मिला। हालांकि, एक मौका बना था लेकिन ऋषभ पंत विकेट के पीछे चूक गए और शाकिब अल हसन की एक आसान स्टंपिंग मिस कर दी। शाकिब के रूप में टीम इंडिया को दिन का पहला विकेट मिल सकता था लेकिन पंत की गलती के कारण सभी को निराश होना पड़ा। स्टेडियम में मौजूद फैंस भी तंज कसते नजर आए और उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के नाम के नारे लगाए।
शाकिब अल हसन की स्टंपिंग से चूके ऋषभ पंत
चौथे दिन की शुरुआत से ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो और शाकिब अल हसन काफी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए। भारतीय गेंदबाज लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। हालांकि, बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर की पांचवीं गेंद में रवींद्र जडेजा के खिलाफ शाकिब अल हसन ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह से गेंद को मिस कर गए। विकेट के पीछे ऋषभ पंत के पास काफी समय था कि वह गेंद को पकड़कर स्टंप बिखेर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत गेंद को पकड़ ही नहीं पाए और तब तक शाकिब अल हसन को वापस आने का मौका भी मिल गया। इस तरह भारत के हाथ से सफलता हासिल करने का मौका निकल गया।
चेन्नई के क्राउड को आई एमएस धोनी की याद
ऋषभ पंत ने अपने शुरुआत करियर में जब कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, तब उनसे विकेट के पीछे कोई गलती होती थी तो फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते थे। कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई में भी देखने को मिला। शाकिब की स्टंपिंग मिस करने पर क्राउड ने धोनी-धोनी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
(ऋषभ पंत ने स्टंपिंग मिस कर दी और क्राउड ने धोनी-धोनी कहना शुरू कर दिया)