ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा का रविवार सुबह निधन हो गयाभारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने कोच तारक सिन्हा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है मुझे आपके जाने से गहरा झटका लगा है और जब भी मैं मैदान में उतरूंगा आप मेरे साथ हमेशा रहेंगे।तारक सिन्हा दिल्ली क्रिकेट के एक जबरदस्त कोच थे। उन्होंने अपने कोचिंग करियर में 12 इंटरनेशनल खिलाड़ी इंडियन टीम को दिए। आकाश चोपड़ा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज क्रिकेटर उनकी कोचिंग में ही निखरकर आगे निकले। शनिवार सुबह 71 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।तारक सिन्हा ने शादी नहीं की थी लेकिन उनके दुनिया से चले जाने के बाद कई सारे क्रिकेटरों ने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शिखर धवन भी इस दौरान मौजूद रहे। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ये खबर सुनते ही तुरंत गोवा से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे। अतुल वासन भी मौजूद रहे।ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने कोच के निधन पर जताया दुखऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने कोच के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा,मेरे मेंटर, कोच, मोटिवेटर, सबसे बड़े आलोचक और परिवार। मुझे नहीं पता कि मैं कहां से क्या कहना शुरू करूं। मैं इस वक्त पूरी तरह से टूट चुका हूं। आपने एक बेटे की तरह मेरी देखभाल की थी। जब भी मैं मैदान में उतरुंगा आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले मैं यही प्रार्थना करता हूं। मुझे आपकी कमी काफी खलेगी तारक सर। View this post on Instagram Instagram Postतारक सिन्ह की कोचिंग में जो प्लेयर निकले उनमें कई दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं। शिखर धवन, ऋषभ पंत, आशीष नेहरा, मनोज प्रभाकर, सुरिंदर खन्ना, संजीव शर्मा, रमन लाम्बा, केपी भास्कर, अजय शर्मा, अतुल वासन, आकाश चोपड़ा और अंजुम चोपड़ा के नाम प्रमुख हैं।