4 भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने टेस्ट में बनाए हैं सबसे तेज 2500 रन, पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Top 4 wicketkeeper who scored Fastest 2500 Runs for India in Test: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की हमेशा ही कमी रहती थी। एक लंबे वक्त तक टीम इंडिया को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जूझना पड़ा और आखिर में महेंद्र सिंह धोनी के आने बाद अब टीम इंडिया को एक बहुत ही भरोसेमंद और उपयोगी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश पूरी हुई, जिसे अब ऋषभ पंत भी आगे बढ़ा रहे हैं।

ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक के बाद एक कमाल करते जा रहे हैं। उन्होंने अपना करियर शुरू करने के बाद अब तो भारत के लिए शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो ना सिर्फ विकेट के पीछे बल्कि बल्ले से भी जलवा दिखा रहे हैं। पंत अपने टेस्ट करियर के 2500 रन पूरे करते हुए भारत के लिए सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले 4 विकेटकीपर बल्लेबाज कौन हैं।

4. सैयद किरमानी- 116 पारी

भारत की साल 1983 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे सैयद किरमानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उस दौर में किरमानी टीम में अहम स्थान रखते थे। इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर के 2500 रन पूरे करने के लिए 116 पारियां खेली थीं ।

3. फारूख इंजीनियर- 82 पारी

फारूख इंजीनियर अपने दौर में एक बहुत बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली। फारूख की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 82 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे।

2. महेंद्र सिंह धोनी- 69 पारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का रूतबा इंडियन क्रिकेट में बहुत ही बड़ा रहा है। इस दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने बतौर कप्तान के साथ ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 2500 रन का आंकड़ा छूने में 69 पारियां खेली थीं।

1. ऋषभ पंत- 62 पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस बाएं हाथ खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में दूसरी पारी के दौरान करियर के 2500 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 62 पारियां ही लीं और रिकॉर्ड बना दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications