आईसीसी ने साल 2022 की पुरुषों की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s Test Team of the Year 2022) का ऐलान कर दिया है। टीम में शामिल 11 खिलाड़ियों ने पिछले साल धमाकेदार खेल दिखाया और उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें अपनी टेस्ट टीम में जगह दी है। इस टीम का कप्तान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है। वहीं, भारत की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में शामिल ऋषभ पंत को विकेटकीपर चुना गया है। न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को चुना गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रखा गया है। मध्यक्रम में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर ऋषभ पन्त को चुना गया है। गेंदबाजी विभाग में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन शामिल हैं।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर इस प्रकार है :
उस्मान ख्वाजा, क्रेग ब्रैथवेट, मार्नस लैबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन, जेम्स एंडरसन।
आपको बता दें कि इस टीम में आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाज भारत के विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जगह नहीं बना पाए। कोहली ने पिछले साल 6 मैच खेले थे और 26.50 की साधारण औसत से 265 रन बनाये थे और इसी साधारण प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी ने अपनी टीम में जगह नहीं दी। हालाँकि, स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन फिर भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। स्मिथ ने 11 मैचों में 58.40 की औसत से 876 रन बनाये थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे स्थान पर रहे थे।