Rishabh Pant appointed Captain of LSG: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी समय बचा हुआ है लेकिन फ्रेंचाइजी इसे लेकर अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान को लेकर फैसला कर दिया है। आईपीएल 2022 से लीग में डेब्यू करने वाली लखनऊ की टीम ने नए कप्तान के रूप में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम पर मुहर लगाई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने खुद कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कप्तानी पर फैसला किया। ऋषभ को इस टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और अब टीम की कमान भी सौंप दी है। आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान।
3. आईपीएल में कप्तानी का अनुभव
आईपीएल में ऋषभ पंत शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेल रहे थे। उन्हें इस टीम की कमान गॉड गिफ्टेड मिली है। जब श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर पंत को 2021 में नया कप्तान बनाया गया था। इसके बाद स्टार खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 सीजन में कप्तानी करने का अनुभव हासिल किया। वो अब तक इस चैलेंजिंग टी20 लीग में कुल 43 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में सफलता हासिल की है। तो वहीं 19 मैच ही हारे, जबकि एक मैच टाई रहा। ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है।
2. टीम इंडिया की लीडरशिप का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत इस वक्त बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी बन चुके हैं। वो टीम में एक बड़े मैच विनर बन चुके हैं। इतना ही नहीं अब तो ऋषभ पंत का नाम टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में भी सामने आता रहता है। जहां उन्हें मौजूदा वक्त में खासकर टेस्ट फॉर्मेट में लीडरशिप का हिस्सा माना जाता है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी कुछ मैचों में इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी की है।
1.एक जिम्मेदार विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक एक बहुत ही शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 2016 में डेब्यू करने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम भूमिका निबाई है। उन्होंने एक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कमाल का योगदान दिया है। वो इस मेगा टी20 लीग में अब तक 111 मैचों में 35 से भी ज्यादा की औसत से 3284 रन बना चुके हैं। वहीं विकेट के पीछे उन्होंने 75 कैच पकड़ने के साथ 23 स्टंपिंग भी की हैं।