दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुरेश रैना ने कहा है कि ऋषभ पंत एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं और उन्हें संभालकर रखने की जरुरत है। सुरेश रैना ने कहा कि अगर साथी खिलाड़ी उन पर ध्यान देते हैं तो फिर वो भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैच जिता सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में सुरेश रैना ने ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और पियूष चावला के साथ अपनी ट्रेनिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी।
मैं ऋषभ पंत के साथ प्रैक्टिस कर रहा हूं। वो बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसके अलावा मैंने मोहम्मद शमी के साथ भी नेट्स में अभ्यास किया। सभी गेंदबाज यहां पर आकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। पियूष चावला भी आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
सुरेश रैना ने ये भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी इस वक्त ट्रेनिंग में बिजी हैं। उन्होंने बताया कि कप्तान एम एस धोनी भी अपने घर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा दीपक चाहर भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। रैना ने कहा कि इस फॉर्मेट में खेलने के लिए सबको फिट रहने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा कमबैक के बाद विराट कोहली ने मुझे काफी सपोर्ट किया था
सुरेश रैना ने ये भी कहा कि हम 18-20 दिन पहले यूएई जा रहे हैं। वहां पर हमारा कैंप लगेगा औऱ हमें काफी सारी चीजें करनी होंगी। जल्दी जाने से काफी फायदा मिलेगा क्योंकि 4-5 महीने से सभी लॉकडाउन में थे।
ऋषभ पंत को लेकर सुरेश रैना ने दी प्रतिक्रिया
सुरेश रैना ने इसके अलावा ऋषभ पंत को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से ऋषभ पंत जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए काफी रन बनाए हैं, इसके अलावा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनके नाम 2 टेस्ट शतक हैं। वनडे और टी20 में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने वुमेंस टी20 चैलेंज को लेकर दी प्रतिक्रिया
रैना ने आगे कहा कि ऋषभ पंत एक गन प्लेयर हैं और उनका भविष्य शानदार है। अगर उनके साथी खिलाड़ी उन्हें संभालकर रखते हैं तो आने वाले समय में वो जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।