3 cricketers made comeback after a terrible accident: क्रिकेटर्स को असली पहचान क्रिकेट के मैदान से ही मिली है। भारत में क्रिकेटर्स को फैंस भगवान की तरह पूजते हैं, वहीं खिलाड़ियों को परिवार से कम नहीं समझा जाता है। खिलाड़ियों के साथ कुछ भी दिक्कत होती है तो फैंस भी दुखी हो जाते हैं। क्रिकेट जगत के कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है। ये खिलाड़ी भीषण हादसों में बाल-बाल बचे हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी समय तक संघर्ष किया। इसी कड़ी में हम आपको उन तीन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भयकंर एक्सीडेंट के बाद मैदान पर कमबैक किया।ऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में भीषण एक्सीडेंट हो गया था। उनकी बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी। एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई थी, उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने में डेढ़ साल से भी ज्यादा का समय लग गया। लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की।निकोलस पूरनवेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस के साथ 19 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट हो गया था। वह अपने दोनों पैर कटने जैसी स्थिति में आ चुके थे। जिसकी वजह से उनके दोनों पैर की सर्जरी हुई और वह 7 महीने तक अपने बेड से नहीं उठ पाए थे। बेड से उठने के बाद पूरन ने खुद को पूरी तरह संभाला और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान किया। इस चोट से उबरने के बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की। View this post on Instagram Instagram Postअफसर जजईअफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अफसर जजई भी साल 2020 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट में जजई को गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से जजई के करियर पर भी खतरा हो गया था। लेकिन उन्होंने हताश और निराश होने के बजाय अपनी चोट पर ध्यान दिया। चोट से उबरने के बाद उन्होंने एक बार फिर से वापसी की।