ऋषभ पंत को इस वजह से श्रीलंका सीरीज से किया गया बाहर, बड़ा कारण आया सामने

Nitesh
cricket cover image

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुना गया है। इसके बाद सबका यही मानना था कि सफेद गेंद की क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म की वजह से पंत को ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक पंत इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से उन्हें इन दोनों टीमों में जगह नहीं मिली है।

Ad

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बड़े बदलाव हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाले रोहित शर्मा वापसी करते हुए भारतीय टीम की कमान वनडे सीरीज में संभालेंगे। इसके अलावा केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया है और अब यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है, जो भारत की टी20 सीरीज में भी कमान संभालेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है। इसके अलावा उन्हें टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है।

ऋषभ पंत 15 दिनों तक एनसीए में रहेंगे - रिपोर्ट

हालांकि अब जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं उसके मुताबिक इंजरी की वजह से पंत को टीम में जगह नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक पंत को घुटने में चोट लगी है और पिछले काफी समय से वो इससे जूझ रहे हैं। अब वो एनसीए में जाएंगे और वहां पर कम से कम 15 दिन बिताएंगे। माना जा रहा है कि पंत तीन जनवरी को एनसीए जा सकते हैं और न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही वापसी करेंगे।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का प्रदर्शन वनडे और टी20 में उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications