भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के साथ हुई अपनी साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत ने कहा है कि उन्होंने और वेंकटेश अय्यर ने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की और कोई टेम्पलेट नहीं सेट कर रखा था।
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 35 गेंद पर 76 रन जोड़े। पंत 28 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं अय्यर ने 18 गेंद पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
मैं गेम को आखिर तक लेकर जाना चाहता था - ऋषभ पंत
मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत से वेंकटेश अय्यर के साथ हुई उनकी साझेदारी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
हमने कोई टेम्पलेट नहीं सेट कर रखा था, बल्कि बीच के ओवरों में हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होता है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो गेम को लंबा लेकर जाना चाहता था। आमतौर पर मैं 14-15वें ओवर से गेंदबाजों को अटैक करना शुरू कर देता हूं लेकिन यहां पर मैंने डीप जाने की कोशिश की। मुझे पता था कि अय्यर के बाद गेंदबाज ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमारी पार्टनरशिप काफी शानदार रही।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अहम मौके पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया। वह अंत तक टिके रहे और टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके और वेंकटेश अय्यर के बीच हुई साझेदारी की वजह से ही भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।