Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal in Test vice-captaincy race: भारत का हालिया टेस्ट सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस दौरान टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से अपने घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी। अब टेस्ट में भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड दौरा है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है। इस दौरे के मद्देनजर भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसमें से एक लीडरशिप ग्रुप भी है। माना जा रहा है कि अब टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को मौका नहीं मिलेगा, जो अभी तक कप्तानी के पद पर थे। उनको तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जिन्होंने सिडनी टेस्ट में रोहित के बाहर बैठने पर कप्तानी की थी। हालांकि, बुमराह का डिप्टी कौन होगा इसको लेकर भी चर्चा चल रही है, जिसमें ऋषभ पंत के साथ यशस्वी जायसवाल का नाम भी सामने आ रहा है।
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान
जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय से कप्तानी के मोर्चे पर अपनी खास छाप छोड़ी है। उन्हें ज्यादा मौके तो नहीं मिले लेकिन जब भी नेतृत्व किया तो दिखाया कि उनके अंदर टीम को लीड करने की काबिलियत है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमें पर्थ में देखने को मिला था, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हालिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से हराया था। हालांकि, इस धाकड़ गेंदबाज को लंबे समय तक कप्तान बनाने के फैसले के बीच फिटनेस आड़े आ रही है। बुमराह के साथ अक्सर चोटिल होने का खतरा बना रहता है और कुछ ऐसा ही हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में देखने को मिला, जहां वह दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं कर पाए थे और अब पीठ में सूजन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं।
हालांकि, अगर बुमराह फिट रहते हैं और इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की बागडोर संभालते हैं तो उन्हें अपने डिप्टी की भी जरूरत होगी। रोहित के डिप्टी के रूप में बुमराह को जिम्मेदारी मिली थी। ऐसे में बुमराह के साथ देने की रेस में विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है, साथ ही इस रेस में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हो गए हैं।
ऋषभ पंत या यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है टेस्ट टीम का उपकप्तान
जसप्रीत बुमराह को चोट के डर से कई पूर्व क्रिकेटर लंबे समय के लिए कप्तानी का विकल्प नहीं बता रहे हैं। ऐसे में उपकप्तानी के मोर्चे पर मजबूत उम्मीदवार को मौका मिलने की जरूरत को देखते हुए ऋषभ पंत या फिर यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पंत की दावेदारी ज्यादा मजबूत है।