#) न्यूजीलैंड - 2 टेस्ट में 60 रन
भारत को WTC में सिर्फ एक ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में मिली थी। इस सीरीज में भारतीय टीम का हार का मुख्य कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही थी, जिसके कारण टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हारी थी। इस सीरीज में ऋषभ पंत दोनों मैचों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे थे।
इस सीरीज में खेले गए दो मैचों की चारों पारियों में ऋषभ पंत ने सिर्फ 60 रन ही बनाए और उनका औसत सिर्फ 15 का ही रहा। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा। पंत ने वेलिंग्टन में खेले पहले मैच की दोनों पारियों में 19 और 25 रन बनाए, तो क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 12 और 4 रन ही बनाए। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस सीरीज में 8 कैच पकड़े।
Edited by Narender