#) ऑस्ट्रेलिया - 3 टेस्ट में 274 रन
भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन सीरीज के बचे हुए तीनों मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और उन्होंने अहम यागदान दिया।
ऋषभ पंत ने इस सीरीज में खेले गए 3 मुकाबलों में 2 अर्धशतकों की मदद से 274 रन बनाए। इस बीच उनका औसत 68.50 रहा और सबसे खास बात यह रही कि इस सीरीज में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।
सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में पंत ने मैच के आखिरी दिन 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को मुकाबला ड्रॉ कराने में मदद की। इसके बाद गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले की चौथी पारी और मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंक ने 89* रनों की पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। पंत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।