India vs Australia Day 3 first session: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। अभी तक मेजबान टीम ने भारत को कोई मौका नहीं दिया और यह सिलसिला तीसरे दिन के पहले सत्र में भी देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगीं। तीसरे दिन लंच तक भारत ने 73 ओवर में 244/7 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर नितीश रेड्डी 40 और वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने अभी तक फॉलोऑन का खतरा नहीं टाला है और इसके लिए उसे 275 के स्कोर तक पहुंचना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से भारतीय टीम अभी भी 231 रन पीछे है।
ऋषभ पंत ने तोहफे में दिया अपना विकेट
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने 164/5 के स्कोर से की और क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत-रवींद्र जडेजा की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं। इन दोनों ने लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक बखूबी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और लग रहा था कि भारत की वापसी की राह बना देंगे। हालांकि, फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी भारतीय समर्थकों को नाराज करने का काम किया। अच्छी लय में लग रहे ऋषभ पंत फाइन लेग की दिशा में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे और इस तरह भारत को 56वें ओवर में 191 के स्कोर पर छठा झटका लग गया। पंत के बल्ले से 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन की पारी आई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर दिखा नितीश रेड्डी का जुझारूपन
पंत के आउट होने के बाद, जडेजा का साथ देने नितीश रेड्डी आए और उन्होंने शुरुआत से ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे शॉट खेले। हालांकि, जडेजा ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें नाथन लियोन ने अपना शिकार बना लिया। इस तरह वह 51 गेंदों में 17 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इस बीच नितीश का संघर्ष जारी है और वह 40 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं उनके साथ वाशिंगटन सुंदर (4*) मौजूद हैं।