टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वनडे और टी20 मुकाबलों में उस तरह का खेल नहीं दिखा पा रहे हैं जैसा टेस्ट मैचों में वो खेलते हैं। पंत न्यूजीलैंड दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई।
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया लेकिन एक बार फिर वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरे टूर पर पंत के बल्ले से एक भी बेहतरीन पारी नहीं निकली और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।
अभी मेरे टेस्ट और वनडे के रिकॉर्ड की तुलना करना सही नहीं है - ऋषभ पंत
वहीं मैच से पहले जब उनसे पूछा गया कि उनके टेस्ट आंकड़ें तो काफी बेहतर हैं लेकिन वनडे और टी20 में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है तो इस पर पंत ने जवाब दिया,
रिकॉर्ड तो मेरा एक नंबर है। सफेद गेंद की क्रिकेट में भी मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं है। टेस्ट मैचों और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट की तुलना नहीं होनी चाहिए। तुलना करना मेरे जीवन का हिस्सा ही नहीं है। अभी मैं 24-25 साल का हूं और तुलना तो तब करना जब मैं 30-32 साल का हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक ही नहीं है मेरे लिए।
अगर बात करें तो ऋषभ पंत ने 31 टेस्ट मैचों में अभी तक कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। हालांकि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वो उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हुए हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन वहां पर भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी।