दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले अपने फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत ने कहा कि वो इस वक्त रिकवरी कर रहे हैं और अभी तो पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन पहले से काफी ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं। पंत ने आईपीएल 2024 तक 100 प्रतिशत फिट होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में मौजूद रहने को लेकर भी बयान दिया।
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर के आखिर में दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनका भयानक तरीके से एक्सीडेंट हो गया था और इसके बाद से ही वो लगातार मैदान से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब दिल्ली कैपिटल्स ने ऐलान किया है कि पंत अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में हिस्सा लेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। मैनेजमेंट के मुताबिक,एनसीए में अपनी रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत के फरवरी तक फिट हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद एनसीए मैनेजर के द्वारा इजाजत मिलने पर ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे।
IPL ऑक्शन में उपलब्ध रहने को लेकर ऋषभ पंत ने दी प्रतिक्रिया
वहीं खबरें आ रही हैं कि ऋषभ पंत आईपीएल ऑक्शन के दौरान दुबई में मौजूद रहेंगे। इससे पहले एक वीडियो जारी कर उन्होंने बड़ा बयान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
कुछ महीने पहले जो मेरी हालत थी, अब उससे काफी ज्यादा अच्छी स्थिति में हूं। मैं अभी भी 100 प्रतिशत रिकवरी की राह पर हूं लेकिन उम्मीद है कि मैं कुछ महीने में वापसी करने में कामयाब रहुंगा। कई बार आप ये बताना चाहते हैं कि किस तरह के प्लेयर की आपको जरूरत है। अगर ऑक्शन के दौरान मैं ऐसा कर सका तो काफी कुछ चीजें क्लियर हो जाेंगी। अगर आप उन खिलाड़ियों को हासिल कर लें, जिन्हें चाहते हैं तो फिर ये काफी शानदार होता है।