भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन द्वारा पंत को अपने बच्चों की जिम्मेदारी संभालने का ऑफर देने के बाद से पंत सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। इतना ही नहीं पंत ने पेन की मज़ाकिया टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए पेन की पत्नी और बच्चों के साथ फ़ोटो भी खिंचाई थी। इन सब के बाद पंत के इस बेबिसिटिंग के हुनर की डिमांड बढ़ गई है। हाल ही में पिता बने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेबीसिटर बनने का ऑफर दिया है।दरअसल, हुआ ये कि रिषभ पंत ने सुबह-सुबह ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए गुड मॉर्निंग लिखा था। रोहित शर्मा ने पंत के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए उन्हें अपनी बेटी का बेबीसिटर बनने की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया। रोहित ने ट्वीट में लिखा “ऋषभ सुना है तुम एक अच्छे बेबीसिटर हो, मुझे भी एक की तलाश है, अगर तुम बनोगे तो रितिका खुश होगी।”Morning buddy. Heard your a good baby sitter, need one right now. Ritika will be quite happy 😃 @RishabPant777 https://t.co/JkGWTYpnBk— Rohit Sharma (@ImRo45) January 9, 2019रोहित के इस ट्वीट पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने लिखा कि काश मैं ऋषभ पंत की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाती!🤣🤣🤣 could definitely use one @RishabPant777 @ImRo45 https://t.co/vNeiDOzxp5— Ritika Sajdeh (@ritssajdeh) January 9, 2019वहीं पंत ने रोहित और रितिका सजदेह के इस आग्रह का जवाब देते हुए लिखा कि भइया क्या युजवेंद्र चहल ढंग से जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहा है? मुझे खुशी होगी अगर मैं समायरा( रोहित की बेटी) की बेबिसिटिंग करता हूँ।@ImRo45 Hahhaa.. Bhaiya @yuzi_chahal not doing his job properly?🤪 More than happy to babysit Samaira 🤗 Congratulations @ritssajdeh 🥳— Rishabh Pant (@RishabPant777) January 9, 2019इन सब के बीच पंत की आईपीएल टीम ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि हमें पूरा भरोसा है चाचा पंत समायरा का ख्याल जरूर रखना चाहेंगे, मगर आईपीएल में नहीं।We are sure uncle Rishabh would be happy to take care of baby Samaira! But not during IPL though 😉 https://t.co/yxAHa2UJmA— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 9, 2019बता दें कि रिषभ पंत के साथ बेबी सिटर का टैग मेलबर्न टेस्ट के दौरान जुड़ा था, जब कंगारू कप्तान टिम पेन ने स्लेजिंग करते हुए उन्हें ऐसा कहा था। टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पंत के टिम पेन के बच्चों को गोद में उठाए हुए फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।Get Cricket News In Hindi Here.