गुरद्वारे में रातें काटने वाला भारतीय खिलाड़ी, आज है करोड़ों की संपत्ति का मालिक; मौत को दे चुका है मात

Sneha
Rishabh Pant Net Worth
ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा (Photo Credit - Instagram/rishabpant)

Rishabh Pant Net Worth: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के स्पाइडरमैन कहे जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है। पंत ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। पंत आज भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उनके लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है। हालांकि वह अपनी मेहनत के दम पर खेल के साथ-साथ कमाई के मामले में भी कई खिलाड़ियों से आगे हैं।

गुरद्वारे से करोड़ों के घर तक का सफर

ऋषभ पंत रुड़की (उत्तराखंड) के रहने वाले हैं। पंत ने अपने खेल के दम पर वर्ल्ड में अपना एक खास मुकाम बनाया है साथ ही साथ उन्होंने इतनी कम उम्र में जमकर कमाई भी की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था। जब ऋषभ पंत दिल्ली आए थे, तो वह अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरद्वारा में रहा करते थे। लेकिन आज रुड़की और दिल्‍ली में पंत करोड़ों के घर के मालिक हैं।

कितने करोड़ के मालिक हैं पंत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की नेट वर्थ इस वक्त लगभग 100 करोड़ की है और उनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल, बीसीसीआई कान्ट्रेक्ट और इंडोर्समेंट है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2016 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपए है। वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी ग्रेड में हैं और उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वो एक टेस्ट मैच से 15 लाख, एक वनडे मैच से 6 लाख और एक टी20आई मैच से 3 लाख रुपए कमाते हैं।

उनके कार कलेक्‍शन में मर्सिडीज बेंज जीएलसी SUV, ऑडी A8, एक पीली फोर्ड मस्टंग, मर्सिडीज बेंज जीएलई, हृयुंडई आई20 और फोर्ड कारें शामिल हैं। उनके पास लगभग 6 करोड़ रुपए का कार कलेक्शन है। ऋषभ पंत कई ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वे जिन ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं उसमें ड्रीम 11, एडिडास, बूस्‍ट, रियल मी, बोट, कैडबरी और एसजी प्रमुख हैं।

कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बची थी जान

30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से देहरादून जाते हुए ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि ऋषभ पंत को काफी चोट आई और उनकी एसयूवी में आग भी लग गई थी। वह 1 साल से भी ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे थे, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की और एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा बने। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और खिताब भी जीता था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now