वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज, टूर्नामेंट जीतने की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम से बाहर
ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर

वर्ल्ड कप (World Cup) का आगाज होने में अभी काफी समय बचा है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को एक बहुत तगड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे और उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने के लिए अगले साल जनवरी तक का समय लग सकता है और इसी वजह से पंत अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

ऋषभ पंत का पिछले साल एक्सीडेंट हो गया था और उसी वजह से ही वो मैदान से बाहर चल रहे हैं। पंत एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे और इसी वजह से वो लंबे समय तक के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई उनका हरसंभव इलाज करवा रही है। हालांकि इन सबके बावजूद पंत अभी लंबे समय तक मैदान में दिखाई नहीं देंगे।

ऋषभ पंत जनवरी तक ही मैदान में वापसी कर पाएंगे

क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को पूरी तरह से ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है और अगले साल जनवरी से पहले तक वो मैदान में नहीं आ पाएंगे। यही वजह है कि वो एशिया कप के अलावा भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक,

ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होने में सात से आठ महीने का वक्त अभी लग सकता है। इसके अलावा विकेटकीपिंग के लिए उन्हें और भी समय लगेगा। शुरूआत में वो केवल बल्लेबाज के तौर पर ही खेल पाएंगे। एक्सीडेंट के बाद एक समय ऐसा भी लगा था कि क्या ऋषभ पंत अब मैदान में वापसी कर भी पाएंगे या नहीं लेकिन अब उनको लेकर नई उम्मीद जगी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता