"भारतीय टीम में वापसी करने के लिए लग सकता है 2 साल का समय" - ऋषभ पंत की वापसी को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान 

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी को लेकर दिया अहम अपडेट
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी को लेकर दिया अहम अपडेट

पिछले साल एक्सीडेंट में चोटिल होकर बाहर होने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर सबके मन में सवाल है कि यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज भारतीय टीम में कब वापसी करेगा। इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने दिया है। गांगुली ने बताया कि पंत को भारत के लिए दोबारा खेलने में शायद 2 साल का समय लग सकता है।

पीटीआई के साथ खास बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की कमी को पूरा करना मुश्किल होगा और फिलहाल टीम ने अभी रिप्लेसमेंट को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि बाएं हाथ के खिलाड़ी के एक्सीडेंट के साथ से वह कई बार उनसे बातचीत कर चुके हैं।

पीटीआई के हवाले से सौरव गांगुली ने कहा,

मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर है कि वह चोटों और सर्जरी के कारण कठिन दौर से गुजर रहे हैं, और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। एक साल में या कुछ सालों में, वह भारत के लिए वापस खेलेंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था और फिर उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों पहले ही पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे।

रिप्लेसमेंट के रूप में अभी तक नहीं हुआ है कोई फैसला - सौरव गांगुली

दिल्ली टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ने यह भी जानकारी दी कि टीम ने अभी तक पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में कोई नाम नहीं फाइनल किया है। इस रेस में अभिषेक पोरेल और शेल्डन जैक्सन का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा,

हमें अभी भी कुछ समय की जरूरत है। अगला कैंप आईपीएल से पहले शुरू होगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जिसमें पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, चेतन सकारिया, मनीष पांडे के अलावा अन्य घरेलू खिलाड़ी नजर आए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now