Delhi Capitals set to retain Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के कारण काफी हलचल है। कई बड़े खिलाड़ियों के दूसरी टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें एक नाम ऋषभ पंत का भी है। पंत अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही दिल्ली फ्रेंचाइजी की टीम का हिस्सा हैं और पिछले कुछ सीजन से कप्तानी भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स थीं कि पंत दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कहीं नहीं जाने देगी और उन्हें रिटेन किया जाएगा। निश्चित रूप से अब दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को राहत मिली होगी, जो इस बात से चिंतित थे कि पंत किसी अन्य टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स सबसे पहली पसंद के रूप में ऋषभ पंत का चयन करेगी। बीसीसीआई ने अभी तक नियमों का ऐलान नहीं किया है लेकिन फ्रेंचाइजी के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पंत डीसी के द्वारा रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स में टॉप चॉइस होंगे। बताया जा रहा है कि हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल और ऋषभ के बीच मीटिंग हुई, जिसमें दोनों के बीच सभी बातें फाइनल हो गईं। पंत को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहली दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन इस बार उनकी सैलरी बढ़ सकती है। इसके पीछे मुख्य वजह सभी फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू में वृद्धि है।
ये खिलाड़ी भी किए जा सकते हैं रिटेन
क्रिकबज की रिपोर्ट में अन्य खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि अगर बीसीसीआई पांच या उससे अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प देती है तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ-साथ विदेशी रिटेंशन के रूप में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को भी बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों की चॉइस रही तो फिर दिल्ली की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है। पोरेल ने कुछ शानदार पारियां आईपीएल 2024 में खेली थीं।