इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत खास टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल, इस टीम की तरफ से खेलने का किया फैसला

New Zealand v India - 1st ODI - Source: Getty
New Zealand v India - 1st ODI - Source: Getty

Rishabh Pant will Play for Delhi in Ranji Trophy: भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पंत ने रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, जो कि 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। बता दें कि दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कुछ समय पहले ही कहा कि विराट कोहली और पंत को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में जरूर मैच खेलने चाहिए। अधिकारी के बयान के कुछ घंटे के अंदर ही पंत ने आखिरकार टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी।

Ad

रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे ऋषभ पंत

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि वह राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।' मालूम हो कि पंत पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक्शन में दिखे थे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की सीरीज में नहीं चुना गया है। लेकिन वनडे सीरीज के लिए उनका चयन होना तय माना जा रहा है।

Ad

BGT में पंत का बल्ले से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने पांच मैचों में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। सीरीज के दौरान पंत से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस पर खरे नहीं उतरे थे और इस वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी।

अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के लिए पंत ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला लिया है, जो कि काफी हद तक सही है। उनके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भी रणजी ट्रॉफी में खेलने की पुष्टि कर दी है। गिल पंजाब की ओर से खेलेंगे, जबकि जायसवाल मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा रोहित शर्मा के भी रणजी ट्रॉफी में खेलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। उन्होंने अंजिक्य रहाणे के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था।

बता दें कि पंत ने रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2017 में हिस्सा लिया था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। उस मैच में दिल्ली की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications