ऋषभ पंत की वापसी का हुआ ऐलान, IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते आएंगे नजर 

ऋषभ पंत की लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी होगी
ऋषभ पंत की लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी होगी

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट होने की कगार पर हैं और उनकी वापसी का ऐलान हो चुका है। बाएं हाथ का धाकड़ खिलाड़ी अगले साल IPL 2024 में खेलता नजर आएगा। क्रिकबज के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मैनजमेंट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि आगामी सीजन में पंत ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट के मुताबिक, बेंगलुरु में एनसीए में अपनी रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत के फरवरी तक फिट हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद एनसीए मैनेजर के द्वारा इजाजत मिलने पर ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे।

26 वर्षीय ऋषभ पंत का दिसंबर, 2022 में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें दाएं पैर और पीठ में काफी चोट आई थी। उन्होंने कुछ महीनों पहले अपने दाएं घुटने की सर्जरी भी करवाई थी। सर्जरी और पीठ की चोटों को देखते हुए, पंत के विकेटकीपिंग करने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने भी इस बारे में फैसला बीसीसीआई पर छोड़ रखा है और कहा कि अनुमति मिलने पर ही कीपिंग कराई जाएगी, अन्यथा पंत का पूरा ध्यान बल्लेबाजी और फील्डिंग पर होगा।

इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नहीं किया जायेगा इस्तेमाल

आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट खिलाड़ी का नियम आया था, जिसमें जरूरत के समय एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी के बदले शामिल कर लिया जाता था लेकिन ऋषभ पंत को लेकर ऐसा नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि पंत निश्चित तौर पर मैदान में रहकर टीम का नेतृत्व करेंगे।

गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अनुभवी डेविड वॉर्नर ने संभाली थी लेकिन उनकी अगुवाई में टीम सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई थी और नौवें स्थान पर रही थी। ऐसे में दिल्ली की टीम को साफ़ तौर पर कप्तान पंत की भी कमी खली थी, इसी वजह से फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में उन्हें टीम को लीड करते देखना चाहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now