आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसका आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी आईपीएल 2024 के जरिये मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली।
26 वर्षीय पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आईं थी। उसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। वह पिछले लम्बे वक्त से नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अक्सर पंत सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनिंग के वीडियो साझा करते रहते हैं।
मंगलवार को ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन का एक और वीडियो साझा किया। वीडियो में बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेनर्स की मदद से अलग-अलग तरह का वर्कआउट करते हुए पसीना बहाते नजर आया। इस दौरान उन्होंने रेड कलर की टी शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और मुँह पर ब्लैक मास्क भी लगाया हुआ है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि चोटिल होने की वजह से पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूगी में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। 16वें सीजन में डीसी 14 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल कर पाई थी और नौ मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अंक तालिका में दिल्ली नौवें पायदान पर रही थी।
17वें सीजन में दिल्ली अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को पंजाब किंग्स के विरुद्ध करेगी। पंत आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करेंगे। अभी उनके ऊपर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जायेगी। इस चीज की पुष्टि हाल ही में टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने की थी।